चंडीगढ 15 जुलाई, 2014: देश के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा श्री बलरामजी दास टंडन को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बनाए जाने का नियुक्ति पत्र उनके निवास स्थान पर भेजा गया। इस नियुक्ति पत्र को लैफ्टिनेंट कमांडर प्रवीण शर्मा ने अपने कर-कमलों द्वारा श्री बलरामजी दास टंडन को सौंपा।
इस अवसर पर श्री बलरामजी दास टंडन ने अपने नियुक्ति पत्र लेने के पश्चात बताया कि वह निकट भविष्य में जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे और साथ ही देश के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी का उनकी नियुक्ति के प्रति धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मुझे इस पद पर नियुक्त किया और मैं समय-समय पर अपने कत्र्तव्यों के प्रति सजग रहूंगा।