चंडीगढ 17 जुलाई, 2015: चंडीगढ़ पंचायत समिति के चेयरमैन शिंगारा सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ के गांव के दुकानदारों एवं गोदाम मालिकों के नए सेल टैक्स नम्बर बनवाने और पुराने सेल टैक्स नम्बरों को नवीकरण करवाने के लिए वित्त सचिव सर्वजीत सिंह को मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में ओ.पी. बग्गा, के.सी. सिंगला और सिंगानिया शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने वित्त सचिव को बताया कि चंडीगढ़ के सभी गांवों में दुकानदारों और गोदाम मालिकों को सेल टैक्स नम्बर ना मिलने के कारण करोबार में बहुत नुकसान हो रहा है और बेराजगारी बढ़ रही है, जिसके कारण दुकानदारों में बहुत रोष हैं तथा उन्होंने बताया कि सेल टैक्स नम्बर ना मिलने से सरकार को भी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने वित्त सचिव से मांग उठाई की जल्द से जल्द नए सेल टैक्स नम्बर लागू करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाए तथा पुराने सेल टैक्स नम्बर को नवीकरण किया जाए ताकि दुकानदारों को कुछ राहत मिल सके।
वित्त सचिव सर्वजीत सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।